गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित मैसर्स लक्ष्मी नारायण के गोदाम से हुई चोरी के मामले में पुलिस नेकार्रवाई की है। एक सप्ताह पूर्व संचालक अमित साबू के गोदाम से 45-50 पीस लोहे का नगाड़ा सांचा और आठ बोरी प्लास्टिक रस्सी चोरी हुई थी। घटना के बाद उन्होंने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस बीच मंगलवार सुबह दुकान संचालक अमित साबू ने सिसई रोड से एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चोरी के सामान को जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में बेचने की बात कबूल की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उस दुकान के गोदाम से 31 पीस लोहे का नगाड़ा सांचा बरामद किया।जैसे ही छानबीन की खबर फैली, मेन रोड पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस अब चोरी में शामिल अन्य आरोपियों की त...