गुमला, अगस्त 26 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय से सटे हरिजन मुहल्ला निवासी इसरत खातुन के घर 23 अगस्त को हुई चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने दो दिनों के भीतर कर दिया। मामले में अम्बेडकर नगर निवासी 19 वर्षीय मोहित कुमार राम को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।सोमवार को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि इसरत खातून के घर से नकद राशि व आभूषण की चोरी हुई थी। घटना दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और गुप्त सूचना पर रविवार रात्रि अम्बेडकर नगर हरिजन मुहल्ला में छापामारी की। इस दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहित कुमार राम के रूप में हुई।कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि सोना...