गुमला, सितम्बर 25 -- गुमला।चैंबर ऑफ कॉमर्स और एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक की अध्यक्षता में बुधवार को बैंक परिसर में व्यापारियों के साथ आम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बैंक प्रबंधक संदीप कुमार ने की।बैठक में चैंबर प्रतिनिधिमंडल ने बैंक प्रबंधक को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों ने विभिन्न समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की। विशेष रूप से दस रुपए के नोट और सिक्कों की दुकानों तक सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की अपील भी की गई। बैठक में सत्येंद्र तिवारी, दिवाकर प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार, मुकुल जोजो, रमेश कुमार चीनी, राजेश लोहानी, प्रणय साहू, पीआरओ प्रतीक अग्रवाल और इम्तियाज मिनी सहित कई व्यापारी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...