गुमला, जून 23 -- गुमला। चित्रगुप्त महापरिवार गुमला की बैठक रविवार को विश्वनाथ प्रसाद नरेश की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला मुख्यालय के चित्रगुप्त भवन के सभागार में आयोजित बैठक में समाज के संगठनात्मक एकजुटता के साथ गुमला इकाई के संगठन को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से संबद्धता बहाल करने के विषय में विमर्श किया गया। साथ ही चित्रगुप्त भवन के सौंदर्यीकरण व लंबित कार्यो को शीघ्र पूरा करने पर विचार किया गया। इसी कड़ी में जुलाई महीने में वन महोत्सव सप्ताह में स्कूलों में वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया। बैठक में एनएमपी श्रीवास्तव,विनय अखौरी,देवभूषण प्रसाद,विजय शंकर दास,आरके वर्मा ने अपने-अपने विचार रखें। इससे पूर्व अध्यक्ष शशिरंजन अखौरी ने बैठक में आये सदस्यों को स्वागत-अभिनंदन किया। सचिव स्वप्न कुमार रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...