गुमला, अगस्त 25 -- गुमला। जिला मुख्यालय सटे आजाद बस्ती हरिजन मुहल्ला में घर का ताला तोड़कर नगद राशि और जेवरात की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता इशरत खातून ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।आवेदन में उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को दामाद के छोटे भाई के क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए वे घर में ताला बंद कर सिमडेगा गई थीं। 23 अगस्त की सुबह मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा है। लौटकर आने पर देखा कि ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। मिलान करने पर करीब 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...