गुमला, नवम्बर 12 -- गुमला। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को गुमला शहरी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में औचक निरीक्षण व छापेमारी की। इस दौरान पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोटाम बाजार, गुप्ता होटल टोटो, खुशबू स्वीट टोटो सहित कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई।टीम ने सरसों तेल, रिफाइंड तेल, दूध और पनीर के नमूने जांच के लिए लैब भेजे। निरीक्षण में कुछ पेय पदार्थों की बोतलों पर ORS अंकित पाया गया, जिससे उपभोक्ता भ्रमित हो सकते हैं। विभाग ने ऐसे उत्पादों को गंभीर मामला बताते हुए चेतावनी दी कि यह डब्लूएचओ द्वारा प्रमाणित नहीं हैं और इसका विक्रय दंडनीय अपराध है। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सभी दुकानदारों को केवल स्वीकृत व मानक खाद्य उत्पाद बेचने का निर्देश दिया। साथ ही बाजारों में अखाद्य रंग, खुले तेल या मसालों की...