गुमला, जून 19 -- गुमला, प्रतिनिधि । खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान कॉकटेल बार रेस्टोरेंट,लजीज होटल और माज ट्रेडर्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कॉकटेल बार से पनीर और लजीज होटल से रसगुल्ला का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माज ट्रेडर्स में गंदगी और एक्सपायरी सामान बेचने पर चार हजार रुपये तथा लजीज होटल में सफाई में लापरवाही के कारण पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संचालकों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का सख्ती से पालन करने, स्वच्छता बनाए रखने और ...