गुमला, सितम्बर 22 -- गुमला, संवाददाता। जिले में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन निरीक्षण और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शिकायतें मिलने पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी और उनकी टीम ने शहरी क्षेत्र के कई दुकानों, प्रतिष्ठानों और सड़क किनारे खाद्य विक्रेताओं पर कार्रवाई की है। अब तक दर्जनों दुकानों का निरीक्षण किया गया। जहां भी एक्सपायरी या खराब खाद्य सामग्री पाई गई,उसकी बिक्री पर रोक लगाई गई और कई दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई से दुकानदार अधिक सतर्क हुए हैं और ग्राहक भी खाद्य सामग्री खरीदते समय एक्सपायरी तिथि देखने लगे हैं। पिछले दो दिनो में शहर के सुरेंद्र होटल व मिष्ठान भंडार से पनीर,साबू फ्लोर मिल्स से हल्दी पाउडर और प्रकाश होटल से रसगुल्ले का नमूना लिया गया। साथ ही सिंह जी का ढाबा, श्री...