गुमला, अक्टूबर 15 -- गुमला संवाददाता। खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को नगर क्षेत्र में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुगी ने किया।अभियान का उद्देश्य बाजार में बिक रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता,शुद्धता और स्वच्छता की स्थिति की जांच करना था,ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और मानक के अनुरूप खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। निरीक्षण के दौरान टीम ने जयप्रकाश ट्रेडर्स, साबू ट्रेडर्स, मधुबन मिष्ठान भंडार और हिंदुस्तान डेयरी मिष्ठान जैसे प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों में रखे गए खाद्य पदार्थों,लाइसेंस, भंडारण की पद्धति और साफ-सफाई की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान टीम ने विभिन्न दुकानों से खाद्य नमूने एकत्र किए गये। साबू ट्रेडर्स से घी,जयप्रकाश ट्रेडर्...