गुमला, मई 28 -- गुमला संवाददाता झारखंड राज्य खाद्य आयोग रांची की प्रभारी अध्यक्ष-सह-सदस्या शबनम परवीन की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन,शिकायतों के निष्पादन और आकस्मिक खाद्यान्न कोष की स्थिति को लेकर की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रत्येक लाभुक को निर्धारित मात्रा में और समय पर खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही आकस्मिक खाद्यान्न कोष से प्राप्त राशि का उपयोग जरूरतमंदों और आपात स्थितियों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पीडीएस डीलरों को अधिनियम का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। इसके पश्चात ...