गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला, प्रतिनिधि । झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा सात दिसंबर को क्रिसमस कार्निवल के तहत भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इसकी की तैयारी को लेकर शनिवार को सिसई रोड स्थित एक होटल में एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शोभा यात्रा दोपहर एक बजे सिसई रोड स्थित संत इग्नासियुस गेट से प्रारंभ होकर टावर चौक,थाना रोड,लोहरदगा रोड,पटेल चौक और मेन रोड होते हुए पुनः सिसई रोड इग्नासियुस गेट पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा में जिले भर की सभी चर्चों से हजारों ईसाई धर्मावलंबी भाग लेंगे। यात्रा के दौरान क्रिसमस गीतों और नृत्य के माध्यम से प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। संरक्षक अमित एक्का ने बताया कि उन्होंने लोगों को अपराहन एक बजे संत इग्नासियुस गेट पर उपस्थित होने का आग्रह किया,ताकि यात्रा पांच बज...