गुमला, सितम्बर 25 -- गुमला प्रतिनिधि। जिले में चल रहे हेल्थ सेक्टर के महत्वकांक्षी अभियान स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार की मॉनिटरिंग और निगरानी के लिए बुधवार को केंद्रीय टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम में शिवानी केशरी, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, विजय कृष्ण दास सहित अन्य शामिल थे।टीम ने सबसे पहले जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का दौरा किया और अभियान के तहत आयोजित शिविर का जायजा लिया। इस दौरान सीएस डॉ. शंभूनाथ चौधरी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. केके मिश्रा और उपाधीक्षक डॉ. अनुपम किशोर उपस्थित रहे। शिविर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर फोरी का दौरा किया। यहां केंद्रीय टीम ने सीएचओ, एएनएम और सहिया की सेवाओं की सराहना की।इसके बाद शिवानी केशरी की अगुवाई में टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी क...