गुमला, अक्टूबर 9 -- गुमला संवाददाता। झारखंड कांग्रेस प्रभारी के.राजू और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मंगलवार की शाम गुमला पहुंचे। जिला अध्यक्ष राजनील तिग्गा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पार्टी ने वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान की औपचारिक शुरुआत की। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत कई वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।मौके पर कांग्रेस प्रभारी के. राजू ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य गांव-गांव जाकर जनता को यह बताना है कि भाजपा की साजिश के तहत लोगों के मताधिकार को छीना जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर करीब 65 लाख आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है और झारखंड में भी इसी तरह का षड्यंत्र कि...