गुमला, जून 2 -- गुमला। 03 जून को मनाये जाने वाले विश्व साइकिल दिवस पर फिट इंडिया मिशन के रविवार को गुमला जिले में फिट इंडिया साइक्लिंग ऑन संडे का आयोजन किया गया। इस खास कार्यक्रम में जिले के आवासीय,डे बोर्डिंग, क्रीड़ा किसलय और खेलो इंडिया प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेलप्रेमी और आमजन ने तिरंगा साइकिल रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से लोगों को फिट रहने और सप्ताह में एक दिन साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह अभियान संडे ऑन साइकिल के बैनर तले राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है। कार्यक्रम का उद्देश्य मोटापा,तनाव और हृदय रोग जैसी समस्याओं से बचाव तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साइकिल चलाने से न केवल स्वास्थ्य लाभ होते हैं, बल्कि यह प्रदूषण कम करने में भी मददगार साबित होता है। इस तरह के आयोजनों से गुम...