गुमला, मई 4 -- गुमला, रागीब। गुमला जिले में आत्महत्या के मामलों में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। खासकर युवा वर्ग में आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। वर्ष 2024 में जिले में कुल 120 लोगों ने आत्महत्या कर अपनी जान गंवाई थी। वहीं 2025 के जनवरी से अप्रैल तक महज चार महीनों में ही 48 लोग आत्महत्या कर चुके हैं। ये आंकड़े जिले के लिए खतरे की घंटी हैं और सामाजिक ताने-बाने में गहरी दरार को दर्शाते हैं। आत्महत्या करने वालों में सबसे अधिक संख्या कम उम्र के विद्यार्थियों और वृद्ध लोगों की है। छोटी-छोटी परेशानियों जैसे पॉकेट खर्च के लिए पैसे न मिलना,मोबाइल फोन न मिलना या नशा करने पर परिजनों द्वारा डांटने जैसी बातों पर भी युवा जीवन समाप्त कर रहे हैं। हर 60 घंटे में एक व्यक्ति का आत्महत्या करना गुमला जिले में भयावह सामाजिक समस्या को उजागर कर...