गुमला, जुलाई 16 -- गुमला, प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान अखबार की ओर से विद्यार्थियों की मेहनत और सफलता को सम्मान देने के लिए प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय स्थित डीएसपी रोड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में पूर्वाह्न 10:30 बजे से किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में गुमला जिला के सभी प्रखंडों के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी विद्यालयों के प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे अपने विद्यालय के योग्य छात्र-छात्राओं की सूची विद्यालय के लेटर पैड पर,किसी शिक्षक या अभिभावक के साथ कार्यक्रम स्थल पर भेजें, ताकि विद्यार्थियों का मनोबल बढ़े और उन्हें एक नई प्रेरणा ...