गुमला, जून 1 -- गुमला। रविवार के पूर्वाहृन दस बजे से अपराहृन दो बजे तक गुमला,रायडीह,चैनपुर,डुमरी व जारी प्रखंड क्षेत्र विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस आशय की जानकारी देते एई हरि उरांव ने बताया कि पहली जून की सुबह गुमला ग्रिड के 132-33 केवीए में मरम्मती का कार्य किया जायेंगा। मेंटेनेस वर्क को लेकर चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...