गुमला, मई 21 -- गुमला। गर्मियों की तपती धूप के बीच गुमला में बिजली आंख-मिचौली का खेल बन चुकी है। पिछले पांच से सात दिनों से बिजली हर पांच-दस मिनट में गुल हो रही है। जिससे न सिर्फ आम नागरिक बल्कि व्यापारी और छोटे-लघु उद्योग कारोबारी परेशान हैं। खास बात यह है कि बिजली विभाग की ओर से कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया जा रहा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दामोदर कसेरा ने कहा कि यदि यही स्थिति दो दिन और जारी रही, तो व्यापारियों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि चैंबर के प्रयासों से गुमला में दो 50-50 केवीए के ट्रांसफॉर्मर लगाए गए थे। बावजूद इसके शहर को स्थिर बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताया है। उधर बिजली संकट का सबसे बुरा असर ग्रिल-गेट, फ्लाई ऐश ब्रिक्स, आटा चक्की और आइसक्रीम निर्...