गुमला, दिसम्बर 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के लिए पांच दिसंबर को जिलास्तरीय शिविर आयोजित किया जाएगा। वित्तीय सेवा विभाग के निर्देश पर यह कार्यक्रम पूर्वाहन 11.30 बजे नगर भवन, गुमला में आयोजित होगा। जिला कलेक्टर प्रेरणा दीक्षित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।शिविर में जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे और उनके बैंकों में पड़े निष्क्रिय खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट, पीपीएफ और अन्य जमा राशि की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही जमा राशि की प्राप्ति की प्रक्रिया से भी लोगों को अवगत कराया जाएगा।एलडीएम पवन कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को उनके खातों और जमा राशियों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जिनके खातों में लंबे समय से राशि निष्क्रिय पड़ी है। वे पु...