गुमला, नवम्बर 12 -- गुमला, प्रतिनिधि। चाईबासा ब्लड बैंक में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना के बाद एहतियातन 30 अक्टूबर को गुमला ब्लड बैंक का संचालन लाइसेंस नहीं होने के कारण बंद कर दिया गया था। करीब 12 दिन बाद बुधवार को सेंट्रल से एडीसी अफसर मुनीश ककड़ व जिला डीआई पूनम तिर्की की टीम गुमला ब्लड बैंक के निरीक्षण के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान टीम ने ब्लड बैंक की व्यवस्था, रिकॉर्ड, सुरक्षा मानक और भवन की संरचना का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द ही ब्लड बैंक को नया लाइसेंस निर्गत करने की बात कही। अधिकारियों ने फिलहाल गुमला ब्लड बैंक को ब्लड स्टोरेज यूनिट के रूप में कार्य करने की अनुमति दी है। अब रांची से जांचित ब्लड गुमला में स्टोर कर जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया जा सकेगा। गुमला ब्लड बैंक पुराने भव...