गुमला, अप्रैल 27 -- गुमला, संवाददाता । इंटरनेट ने न्यायिक व्यवस्था को भी आधुनिकता से जोड़ दिया है। यह कहना है प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र ने कहा का। वे गुमला जिला बार एसोसियेशन भवन में आयोजित एक दिनी ई-कोर्ट्स सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अब लोग घर बैठे कोर्ट की कार्यवाही , आदेश और आदेश पत्र ऑनलाइन देख सकते हैं। इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी,बल्कि न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़ी कठिनाइयां भी कम होंगी। साथ ही इससे न केवल समय और पैसे की बचत होगी,बल्कि न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़ी कठिनाइयां भी कम होंगी। उन्होने यह भी कहा कि ई-कोर्ट्स के माध्यम से अब मुकदमे ऑनलाइन फाइल किए जा सकते हैं और कोर्ट फीस भी डिजिटल माध्यम से जमा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ने न्यायिक कार्य को आसान बना दिया है और इससे...