गुमला, जून 11 -- गुमला। जिला मुख्यालय के बाजार टांड़ साप्ताहिक बाजार में मंगलवार की सुबह दो दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। जिसमें आजाद बस्ती निवासी 55 वर्षीय मो.शमीम हासमी घायल हो गया। आस पास मौजूद लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया। जानकारी देते घायल मो. शमीम ने बताया कि वह प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में रेड़ीमेट कपड़ों की दुकान लगाते है। मंगलवार को भी सप्ताहिक हाट में दुकान लगा रहा था। इसी दौरान टोटो के दुकानदार ने उसके दुकान को छेक दिया था। जिसका विरोध करने पर दुकानदार ने मारपीट कर घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...