गुमला, फरवरी 23 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के नगर परिषद क्षेत्र स्थित प्रमुख व्यवसायिक स्थलों का शनिवार को सैरात की गई। जिसमें बाजार टांड,बस स्टैंड,सिसई रोड ऑटो पड़ाव,पालकोट रोड ऑटो पड़ाव व टंगरा मार्केट दुकानें शामिल है। इन सभी जगहों का सैरात अलग अलग आंकड़ा है। बाजार टांड के 37 लाख 80 हजार,बस स्टैंड 75 लाख 40 हजार दोनों को शिव प्रसाद सोनी ने अपने नाम किया। वहीं सिसई रोड ऑटो पड़ाव 12 लाख 75 हजार में,टंगरा मार्केट दुकान 20 लाख 61 हजार इन दोनो को निखिल सोनी ने अपने नाम किया। साथ ही पालकोट रोड ऑटो पड़ाव 12 लाख 90 हजार में उमेश गुप्ता ने अपने नाम किया है। इन सबों ने शनिवार को नगर परिषद में आयोजित शहर के व्यवसायिक स्थलों के सैरात में भाग लिया।और अधिकतम बोली लगा कर सैरात को अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...