गुमला, अप्रैल 22 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित ललित उरांव बस पड़ाव में सुविधा-संसाधन के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए,लेकिन आज भी यहां यात्रियों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। रोजाना यहां से करीब दो सौ बसें विभिन्न रूटों पर चलती हैं और सैकड़ों लोग यात्रा की शुरुआत यहीं से करते हैं। तेज गर्मी और धूप के बीच प्यास बुझाने के लिए यात्री बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं।बस स्टैंड में वर्ष 2022 में दो जलमीनार बनाए गए, जो बंद पड़े हैं। परिसर में एकमात्र चापानल भी गर्मी में जवाब देने लगा है। यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए शेड में न तो पंखे हैं,न ही बैठने की समुचित व्यवस्था। सामाजिक कार्यकर्ता निर्मल गोयल ने इसे घोर कुव्यवस्था करार देते हुए कहा कि बस स्टैंड में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। वहीं, बस कंडक...