गुमला, अक्टूबर 31 -- गुमला, प्रतिनिधि। घाघरा-लोहरदगा रूट की बसों का पड़ाव और परिचालन जिला मुख्यालय स्थित ललित उरांव बस पड़ाव से कराने की मांग को लेकर बस ऑनर एसोसिएशन और बस मालिकों ने शुक्रवार को चक्का जाम आंदोलन किया। पूर्व घोषित विरोध के तहत पूरे दिन सभी बसों के पहिये थमी रही। जिला मुख्यालय से एक भी यात्री बस नहीं निकली। रोजाना विभिन्न रूटों पर चलने वाली करीब दो सौ बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि जब तक प्रशासन के साथ वार्ता में कोई ठोस समाधान नहीं निकलता,तब तक बसें नहीं चलेंगी। सचिव महेश लाल ने बताया कि शुक्रवार शाम एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई है। जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।बसों का परिचालन बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह से ही लोग अपने निर्धारित गंतव्यों के लिए बस पड़ाव पहुंच...