गुमला, नवम्बर 30 -- गुमला, प्रतिनिधि। फिशरी गुमला में मत्स्य किसानों के लिए आयोजित पांच दिनी विशेष प्रशिक्षण का सामापन रविवार को हुआ। प्रशिक्षण में गुमला प्रखंड के कुल 24 मत्स्य किसानों भाग लिया। जिन्हे प्रशिक्षण के दौरान मिश्रित मछली पालन,जल और मिट्टी की गुणवत्ता जांच व प्रबंधन, बायोफ्लॉक तकनीक,मछली आहार निर्माण, रंगीन मछलियों का प्रजनन व रख-रखाव और मत्स्य पालन में रोजगार के अवसर पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक जानकारी दी गई।किसानों को मूल्यवर्द्धित मछली उत्पाद तैयार करने की भी जानकारी दी गई। समापन समारोह में जिला मत्स्य पदाधिकारी कुसुम लता और मुख्य प्रशिक्षक प्रशांत कुमार दीपक ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के तरीके बताए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मौके पर क...