गुमला, दिसम्बर 22 -- गुमला, प्रतिनिधि। पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर में सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 138वीं जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में गणित के प्रति रुचि,तार्किक सोच और नवाचार की भावना विकसित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. शीबा नारायण साहू व गणित शिक्षिका आकांक्षा प्रिया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इसके पश्चात रामानुजन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। आकांक्षा प्रिया ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामानुजन के जीवन,संघर्ष और गणित में उनके अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। कॉलेज में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वैदिक गणित,ड्राइंग, भाषण और क्विज सहित एक बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें गुमला जिले के विभिन्न विद्यालयों के स...