गुमला, जून 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। टाउन थाना की पुलिस ने संजीदा पुलिसिंग दिखाते पिछले दिनों तीन लोगों के खोये मोबाइल उन्हें सौंपा। कुम्हार मोड़ में इलाके में पिंटू शर्मा की मोबाइल 26नंबवर 2024को खो गयी थी। टाउन थानेदार महेंद्र करमाली ने सोमवार को पिंटू को उनकी खोयी मोबाइल सौंपी। इसी कड़ी में 26अप्रैल को कुम्हरिया निवासी दिनेश इंदवार की मोबाइल सुअर गुड़ा चौक के आसपास गिर गयी थी। उसे भी पुलिस ने बरामद किया। वहीं पिछले दिनों लक्ष्मण नगर लिप्टस बगीचा में क्रिकेट खेलने के दौरान लकी सिंह की गुम मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर उन्हें सौंपा। तीनों मोबाइल की बरामदगी के उपरांत सोमवार को टाउन थाना की पुलिस ने मोबाइल के मालिकों को थाना बुलाया और थानेदार से उन्हें उनकी मोबाइल सौंपी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...