गुमला, जुलाई 5 -- गुमला, संवाददाता । गुमला पुलिस ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1020 पेटी अवैध बीयर बरामद की है। बरामद केन बीयर का बाजार मूल्य लगभग 35 लाख रूपये बताया जा रहा है। छापामारी टीम ने गुमला बाईपास रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया,लेकिन चालक ट्रक लेकर भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने प्रारंभ में ट्रक में रूई लदे होने की बात कही,लेकिन कागजात नहीं दिखा सके। शक होने पर जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि ट्रक में रूई के नीचे टुबॉर्ग और किंगफिशर ब्रांड की बीयर की बड़ी खेप छिपाई गई है। जिसे बिहार पहुंचाना था। इस बाबत यहां प्रेस वार्ता में एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो कुल 10...