गुमला, अगस्त 27 -- गुमला, प्रतिनिधि। पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नवनिर्मित टोटो थाना क्षेत्र के दो युवकों को 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवकों में टोटो के खान मुहल्ला निवासी 34 वर्षीय शाहनवाज आलम और टोटो हरिजन मुहल्ला निवासी 25 वर्षीय राजा प्रजापति के शामिल हैं। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि एसपी हरीश बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि टोटो हरिजन मुहल्ला स्थित राजा प्रजापति के घर में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को देख दो लोग भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जांच में दोनों की पहचान शाहनवाज आलम और राजा प्रजापति के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से 32 पुड़िया ब्राउ...