गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे इस्लामपुर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में इस्लामपुर निवासी 24 वर्षीय सुएब आलम उर्फ छोटु को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। उसके दो सहयोगी सुहेल उर्फ चोली और इलियन अंसारी उर्फ नबाव फरार बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने बताया कि 11 सितंबर को मो.आदिल के घर चोरी की घटना हुई थी। घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को जब पुलिस दल बाजार टांड़ पहुंचा, तो एक युवक भागने लगा। उसे पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुएब आलम उर्फ छोटु बताया और चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।तलाशी के दौरान उसके पास से सोने...