गुमला, मार्च 8 -- गुमला। गुमला-पालकोट नेशनल हाईवे पर बघिमा के पास हुए सड़क हादसे में 23 वर्षीय अंजन उरांव की मौत हो गई। अंजन भरनो थाना क्षेत्र के अंबेरा करौंदाजोर गांव का निवासी था। घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। अंजन बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उसे गुमला सदर अस्पताल भेजा,लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना ले आई। इस हादसे से परिजनों में गहरा सदमा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...