गुमला, दिसम्बर 5 -- गुमला, प्रतिनिधि । झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान शुक्रवार की अपराह्न अचानक गुमला पहुंचे। उनके आगमन पर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश,न्यायिक पदाधिकारी और उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने चीफ जस्टिस के काफिले की अगुवाई की और उन्हें परिसर का निरीक्षण कराते हुए विभिन्न न्यायिक कार्यप्रणालियों से अवगत कराया।व्यवहार न्यायालय पहुंचने के बाद चीफ जस्टिस ने न्यायालय परिसर का व्यापक भ्रमण किया। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर अदालतों में लंबित मामलों,कार्यों के संचालन और न्यायिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद वे सीधे बार भवन पहुंचे, जहां अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक उनका स्वागत...