गुमला, दिसम्बर 4 -- गुमला प्रतिनिधि आसन्न नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर परिषद के विभिन्न वार्ड क्षेत्र में चुनावी सुगबुगाहट अब धीरे-धीरे तेज होने लगी है। ऐसे में हर वार्ड की समस्याएं चुनावी मुद्दा बनकर उभर रही हैं। इन्हीं में वार्ड नंबर- दो ऐसा क्षेत्र है,जहां कई मोहल्ले आज भी बुनियादी सुविधाओं से काफी दूर हैं। इस वार्ड में करीब 2111 मतदाता हैं। जिनमें एससी 44,एसटी 826,सामान्य 564, बीसी-वन के 313 और बीसी-टू के 359 मतदाता शामिल हैं। कुल आबादी के अनुसार इस वार्ड में लगभग 700 से 750 घर बसे हुए हैं। जबकि मतदाताओं में 985 पुरुष और 1131 महिला मतदाता शामिल हैं। वार्ड का क्षेत्रफल बड़ा है और इसमें करीब आठ मुहल्ले यथा- दुन्दुरिया, लोहरदगा रोड,आनंद नगर, बैंक कॉलोनी, न्यू बैंक कॉलोनी, शिव नगर पूर्वी क्षेत्र, रॉक गार्डेन और टीवी अस्पताल के पास स्थित बस...