गुमला, सितम्बर 20 -- गुमला। सदर थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा पंडाल समितियों और साउंड संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजीव नीरज, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव और थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने संयुक्त रूप से की। बैठक में शहर के लाइसेंसी और गैर-लाइसेंसी दोनों प्रकार की समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अधिकारियों ने राज्य स्तरीय गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और फायर सेफ्टी टैंक रखना अनिवार्य किया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। वहीं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल ने तालाबों में अधिक पानी की स्थिति को देखते हुए विसर्जन के दौरान सुरक्षा के लिए बैरेकेटिंग और गोताखोर उपलब्ध कराने की मांग की। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि त्योहार शांतिपूर्ण और ...