गुमला, जून 8 -- गुमला। गुमला थाना में नवपदस्थापित थाना प्रभारी महेन्द्र करमाली से भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान शहर में बढ़ते नशाखोरी,चोरी की घटनाएं, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान में जनसहयोग आवश्यक है और पुलिस हर संभव मदद के लिए तत्पर है। भाजपा पदाधिकारियों ने भी पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर जिला महामंत्री यशवंत सिंह, पूर्व अध्यक्ष सबिन्द्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप प्रसाद सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...