गुमला, जून 25 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में 563 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 97 को मौके पर ही रोजगार के लिए चयनित किया गया, जबकि 391 अभ्यर्थियों को प्राथमिक चयन सूची में शामिल किया गया।रोजगार मेले का शुभारंभ डीडीसी दिलेश्वर महतो और जिला नियोजन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह मेला पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न चार बजे तक चला। जिसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी देखी गई। मेले में गुमला,रांची और जशपुर से विभिन्न निजी संस्थानों व कंपनियों ने भाग लिया। इनमें साइंस सेंटर गुमला,नेशनल पब्लिक स्कूल सिसई, वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड, एलआईसी गुमला, केवल्य फाइनेंशियल सर्विसेज,तेज ऑर्थोपेड...