गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता । नगर भवन गुमला में जन्म हो या मरण-जरूरी है पंजीकरण विषय पर शनिवार को गुमला टाउन हॉल प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में डीडीसी दिलेश्वर महतो, उप निर्वाचन पदाधिकारी और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों की 159 पंचायतों के पंचायत सचिव सह जन्म-मृत्यु निबंधकों ने भाग लिया। डीडीसी ने सभी निबंधकों को निर्देश दिया कि जन्म और मृत्यु का पंजीकरण समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए और नागरिकों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के महत्व और फर्जी प्रमाण पत्र जारी होने की घटनाओं से बचने की चेतावनी दी। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने पंजीकरण प्रक्रिया, नियम और दायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी।कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से तकनीक...