गुमला, दिसम्बर 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। पर्यटन,कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में गुमला टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजित हुई। महोत्सव का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने दी प्रज्ज्वलित कर किया। महोत्सव में कविता लेखन, भाषण, चित्रकला, सामूहिक लोकगीत और सामूहिक लोकनृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। समापन समारोह में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को डीडीसी दिलेश्वर महतो और जिला खेल पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। कविता लेखन में अब्बू सूफियान ,राधिका कुमारी व राजू गोप, भाषण में अनिकेत कुमार यादव, सूरज कुमार व सुरैया नाज चित्रकला में बिल्चन कुजूर, नकुल मुंडा व तनीषा कुमारी सामूहिक लोकगीत में विमानती एंड ग्रुप , प्रियंका एंड ग्रुप, दोनो कार्तिक...