गुमला, अप्रैल 30 -- गुमला, प्रतिनिधि। आयुष्मान कार्ड गरीब तबके के मरीजों के लिए इलाज का बड़ा सहारा बनकर सामने आया है। जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इसका लाभ मिल रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों में यह सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। गुमला जिले को 871563 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य मिला था। जिसमें से अब तक 455633 कार्ड बन चुके हैं। यानी 52 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है,जबकि शेष 48प्रतिशत कार्ड बनना बाकी है। पिछले वर्ष 2024 में लगभग छह हजार मरीजों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला। इस बीच योजना की राशि को बढ़ाकर अब प्रति परिवार 15 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे इलाज में और भी अधिक मदद मिलेगी। आयुष्मान योजना के तहत बीमारी के अनुसार अलग-अलग पैकेज तय किए गए हैं। जिनके आधार पर लाभ दिया जाता है। इलाज के बाद 45 दिन के भीतर अस्पताल को भुगतान किय...