गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला जिले में लगातार सामने आ रही बिजली संकट की समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग ने व्यापक स्तर पर पहल शुरू कर दी है। बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ और सुचारू बनाने की दिशा में अब जिले भर में अतिरिक्त 160 ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इससे खासतौर पर वोल्टेज की कमी और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में जिले में लगभग 5,500 ट्रांसफार्मर पहले से कार्यरत हैं,लेकिन मांग और जनसंख्या के अनुपात में ये अपर्याप्त साबित हो रहे थे। इस बाबत बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने बताया कि जिले में 25 शक्ति उपकेंद्र पहले से कार्यरत हैं। इसके अलावा झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत जिले के 272 गांवों में बिजली कनेक्शन विस्तार का कार्य चल रहा है, जिनमें से अब तक सात गांवों में कार...