गुमला, नवम्बर 25 -- गुमला प्रतिनिधि झारखंड के आदिवासी बहुल गुमला जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हालात पहले से कहीं बेहतर हुए हैं। जिला पुलिस की प्राथमिकता महिलाओं की सुरक्षा शामिल रहा है। यही वजह है कि पुलिस हर छोटी-बड़ी शिकायत पर ध्यान देती है। जिससे हाल के वर्षों में गंभीर मामलों में कमी आई है। गुमला महिला थाना में हर साल 400 से 450 शिकायतें पहुंचती हैं। जिनमें सबसे ज्यादा घरेलू विवाद के मामले होते हैं। प्रभारी के महिला थाना प्रभारी अंकिता कुमारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर तनाव बढ़ जाता है और मामला थाना तक पहुंचता है। ऐसे मामलों में दोनों पक्षों को तीन बार काउंसिलिंग का मौका दिया जाता है। अधिकतर परिवार समझाने के बाद फिर से साथ रहने को तैयार हो जाते हैं। जिससे उनके घर टूटने से बच जाते हैं।गंभीर मामलों की बात करें ...