गुमला, फरवरी 24 -- गुमला। जिले में ऑटो रिक्शा,सवारी वाहन और व्यावसायिक रूप से उपयोग होने वाले वाहनों के लिए परमिट बनाने का विशेष अभियान शुरू किया गया है। सचिव,परिवहन प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार इस अभियान को जिले में लागू किया गया है। सोमवार को परिवहन कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर ही कुछ लोगो को परमिट प्रदान किया गया।परमिट बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन की गई है। आवेदन के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं डीजल-पेट्रोल ऑटो रिक्शा के लिए 3000 रुपये और सवारी वाहन, बोलेरो, पिकअप व मालवाहक गाड़ियों के लिए नौ हजार रुपये शुल्क ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य होगा। इसी तरह विशेष शिविर 28 फरवरी फिर से गुमला जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...