गुमला, दिसम्बर 18 -- गुमला प्रतिनिधि जिले में बुधवार को हिंदुस्तान अखबार द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा 16 विद्यालयों में सफलतापूर्वक हुई। इस प्रतियोगी परीक्षा में लगभग छह सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया। परीक्षा को हिंदुस्तान अखबार की टीम व संबंधित विद्यालयों के प्रबंधन के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। गुमला मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य डॉ.आरके साहू के नेतृत्व में ओलंपियाड इंचार्ज अभिजित झा व शिक्षक चंदन झा के सहयोग से 201 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उर्सुलाइन कॉन्वेंट 2 स्कूल में अशोक कुमार राय एवं भूषण कुमार के मार्गदर्शन में 135 छात्राओं ने अनुशासन और उत्साह के साथ परीक्षा लिखी। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय गुमला में प्रशांत रंजन एवं प्रवीण कुम...