गुमला, मार्च 1 -- गुमला, अमरनाथ। तेलंगाना के नागरकुरनुल स्थित निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों को एक सप्ताह बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। इस हादसे और देरी से बचाव कार्य को लेकर गुमला जिले के मजदूरों में भारी दहशत फैल गई है। फलस्वरूप यहां काम करने वाले जिले के विभिन्न प्रखंडो के तकरीबन 150 शुक्रवार को सामूहिक रूप से काम छोड़ने का फैसला किया और दोपहर 12.30 बजे तक नागरकुरनुल को छोड़ दिया है। आज अपराहन करीब 7.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगे। जहां से वे रायपुर के लिए बस पकड़ेंगे। जिले के मजदूरों के मुताबिक घटना के बाद से वर्क साइट पर हालात बेहद खराब हो गए हैं। घाघरा खंभिया निवासी दिनेश साहू,सुदामा साहू,तुलसी साहू,कृष्णा साहू, रिश्देव साहू,पंकज साहू,संदीप साहू,इंद्रदेव साहू, गन्दूर साहू,गुमला अटारिया निवासी मुकेश साहू,ईश्वर साहू,खुदी उरांव समेत क...