गुमला, अगस्त 25 -- गुमला संवाददाता। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र के मार्गदर्शन में रविवार को जिले के सभी 12 प्रखंड कार्यालयों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिले भर में आयोजित शिविरों के माध्यम से कुल 22 हजार लाभुकों के बीच 29 करोड़ 61 लाख 43 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। गुमला प्रखंड कार्यालय में आयोजित मुख्य शिविर का उद्घाटन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र, एसपी हरीश बिन जमां, सचिव डालसा राम कुमार लाल गुप्ता, अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाईक, गुमला एसडीओ राजीव नीरज, स्थायी लोक अदालत सदस्य शंभू सिंह, बीडीओ अशोक चोपड़ा और सीओ हरीश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा कि डालसा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी यो...