गुमला, जनवरी 22 -- गुमला प्रतिनिधि गुमला-जशपुर नेशनल हाईवे के सिलम ढ़लान के समीप गुरूवार शाम सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पिकअप सवार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे करौंदी निवासी 22 वर्षीय सोनू साहू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लक्ष्मण नगर निवासी 21 वर्षीय अंकित कुमार, करौंदी निवासी 22 वर्षीय बादल नायक और 23 वर्षीय गुड्डू साहू गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया। जानकारी के अनुसार सभी युवक ऑटो से सिलम बाजार गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।मृतक और घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। देर शाम होने के कारण मृतक का शव अस्पताल के शव गृह में रख द...