गुमला, मई 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक यहां अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यापारियों और आमजनों से जुड़ी कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि चैंबर प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग से मिलकर विद्युत से संबंधित समस्याओं को अवगत कराएगा। साथ ही गुमला एसडीओ से मिलकर शहर की अन्य समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट करायेगा। साथ ही बैठक में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए बैंकों से 10 और 20 रुपए के सिक्के व नोट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग भी उठाई गई। बैठक में शहर के भीतर बड़ी गाड़ियों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने, नगर परिषद से बरसात पूर्व नालियों की सफाई करवाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई। मौके पर चैंबर दामोदर कसेरा, अभिजीत जायसवाल, सचिव बबलू वर्मा, प्रणय ...