गुमला, मार्च 8 -- गुमला। गुमला ग्रिड में एक और 50 एमबीए का ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित कर उसकी चार्जिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शुक्रवार को अभियंताओं की टीम ने निरीक्षण कर इसे तकनीकी रूप से सही पाया। शनिवार से दोनों 50-50 एमबीए ट्रांसफार्मर से शहरवासियों को फुल लोड बिजली मिलेगी। जिससे लंबे समय से चल रही बिजली कटौती की समस्या समाप्त हो जाएगी। गुमला ग्रिड के वरीय पदाधिकारी मो. एमएच अंसारी ने बताया कि पहले से 50 एमबीए का एक ट्रांसफार्मर चालू था। जिससे जिले को बिजली आपूर्ति की जा रही थी। अब एक और 50 एमबीए ट्रांसफार्मर चालू होने से गुमला की बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारू हो जाएगी। जिले को कुल 35-40 एमबीए बिजली की आवश्यकता होती है,लेकिन अब सौ एमबीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने से आने वाले वर्षों तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी। गुमला के लि...