गुमला, जून 19 -- गुमला, प्रतिनिधि। 19-20 जून को अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग,रांची केंद्र ने गुमला,रांची, खूंटी ,सिमडेगा और गिरिडीह सहित कई जिलों को लाल श्रेणी में रखा है। चेतावनी के अनुसार इन जिलों में 21 सेंटीमीटर या उससे अधिक वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसी चेतावनी को देखते हुए रांची,खूंटी ,सिमडेगा और गिरिडीह में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, परंतु गुमला में अब तक ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, जबकि मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर गुमला जिले को स्पष्ट रूप से लाल रंग से चिह्नित किया गया है। जिसका अर्थ है कि वहाँ अत्यंत भारी वर्षा की आशंका है। इस बाबत पूछने पर गुमला के डीएसई नूर आलम खान का कहना है कि गुमला रेड जोन में नहीं है, इसलिए विद्यालय बंद न...